Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा और आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात का समय खौफ और दहशत से भरा रहा। एक ही कार में सवार होकर आए शातिर बदमाशों के गैंग ने जिले के नोखा, जस्सरासर, मैनसर, लालगढ़ और जोगलसर क्षेत्रों में पांच अलग-अलग पेट्रोल पंपों को अपना निशाना बनाया।
बदमाशों ने जहां एक पंप से लगभग 8,000 रुपये नकद लूटे, वहीं अन्य स्थानों पर भी लूटपाट की कोशिश की। एक जगह तो उन्होंने पत्थरबाजी कर पंप के शीशे तक तोड़ डाले, जिससे वहां भगदड़ मच गई और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
घटनास्थलों से मिले सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं, जिनके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सीओ हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी है और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है। इस तरह की वारदातों ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना दिया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।