RASHTRADEEP NEWS
शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व अतरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ.दुलीचन्द मीणा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा, राज्य लोक सेवा आयोग अजमेर व कर्मचारी चयन बोर्ड,जयपुर के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा करके राज्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी में राहत व समय पर मानदेय की मांग की गई।
संघ के जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसम्बर के मध्य किया जाएगा। राज्य के कई जिलों में केंद्र होने से शिक्षकों व सरकारी कार्मिकों को शीतकालीन अवकाश के दौरान भी लगातार 4 दिन ड्यूटी करनी होगी । आरपीएससी ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित करके शिक्षको की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर शिक्षकों व कार्मिकों में नाराजगी हैं। दो पारी में परीक्षा ड्यूटी में शिक्षकों को बारह बारह घंटे पैरो पर खड़े रहना पड़ता हैं जो न्यायोचित नहीं हैं इसलिए किसी भी सूरत में एक दिन में दो पारी में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं लगाई जाएं। साथ ही परीक्षा ड्यूटी का मानदेय बहुत कम है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय से अधिक व्यय करना पड़ता है।
परीक्षा ड्यूटी लगने पर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत शिक्षकों को रात्रि विश्राम,भोजन संबंधी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में परीक्षा मानदेय एक पारी के लिए एक व दो पारी के लिए दो हजार रुपए किए जाएं। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई व जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के राजकीय विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों के बावजूद ग्रामीण राजकीय विद्यालयों से शिक्षकों को लगाया जाता है जिससे राजकीय विद्यालयों के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत शिक्षकों को अनावश्यक आवागमन करना पड़ता है और विद्यार्थियों के शिक्षण में भी बाधा उत्पन्न होती है।
इसलिए संघ की मांग है कि शहरी क्षेत्रों के राजकीय विद्यालयों में अनावश्यक ग्रामीण क्षेत्र के वीक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएं। साथ ही गत 6 माह से निजी विद्यालयों में ड्यूटी देने वाले वीक्षकों के परीक्षा मानदेय भी बकाया हैं उसका भुगतान अतिशीघ्र करवाया जाएं। एडीएम (प्रशासन)डॉ. मीणा ने सभी मांगो के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया,जिला उपाध्यक्ष शिवरतन बिश्नोई, जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहें।