RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने एक बार फिर से हड़ताल का ऐलान कर दिया है। रविवार सुबह 6 बजे से प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। राज्य में मोदी की गारंटी के बाद भी राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने, कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार सुबह 6 बजे तक राज्य के 6827 पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद प्रदेश में पेट्रोल-डीजल को लेकर पंप पर भारी लाइन देखने को मिली। जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि, राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से राज्य के 428 से जयादा पंप बंद हो चुके हैं। बंद के दौरान जयपुर में कंपनी संचालित 9 और प्रदेश में 60 से अधिक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा। वहीं जोधपुर में पंप खुले रहेंगे। बीकानेर में दोपहर 12 से 2 बजे तक ही पंप बंद रहेंगे।