• Home
  • Rajasthan
  • आज दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में, क्या पायलट सीएम फेस का बनाएंगे दबाव?
Image

आज दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में, क्या पायलट सीएम फेस का बनाएंगे दबाव?

RASHTRA DEEP NEWS

राजस्थान कांग्रेस की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में सचिन पायलट पर फैसला हो सकता है। मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कांग्रेस के 30 बड़े नेता शामिल होंगे। सीएम गहलोत के शामिल होने पर फिलहाल संशय है। सीएम गहलोत वीसी के जरिए मीटिंग से जुड़ेंगे। क्योंकि उनके अंगूठे में चोट लगी हुई है।

सियासी जानकारों का कहना है कि बैठक में सचिन पायलट संगठन-टिकट बंटवारे से लेकर CM फेस तक का प्रेशर बना सकते है। सूत्रों के अनुसार चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इस दौरान राजस्थान में चुनाव कैसे लड़ा जाए इस पर मंथन होगा। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में रणनीतिक रूप से चर्चा की जाएगी।

इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के भी मौजूद रहने के संकेत हैं। सबसे अहम इस बात की भी चर्चा होगी कि आखिर पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट की विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका होगी।

पिछले दिनों हुई मुलाकात में सचिन पायलट ने सब कुछ राहुल गांधी पर छोड़ दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी की ओर से भी उन्हें पूरा सम्मान दिए जाने का आश्वासन दिया गया है ऐसे में सचिन पायलट को क्या कुछ जिम्मेदारी मिलती है ये भी देखना अहम होगा। कहां जा रहा रहा है कि छत्तीसगढ़ जैसा फॉर्मूला अपनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *