Connect with us

HTML tutorial

Rajasthan

कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में शाह के आरोपों पर सीएम गहलोत का पलटवार…

Published

on

RASHTRA DEEP NEWS।

गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर हैं। इस दौरान अमित शाह ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने उदयपुर में आयोजित सभा में सीएम अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस सरकार ने दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में विशेष अदालत का गठन किया होता तो दोषी को अभी तक फांसी मिल गई होती। साथ ही कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर शाह ने कहा कि इसके आरोपियों को एनआईए ने पकड़ा। इस पर सीएम गहलोत ने पटलवार किया है।

अमित शाह को संभवत जानकारी में होगा कि ये दोनों हत्यारे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। उन्हें ये जांच करवानी चाहिए कि इन दोनों के मददगार कौन भाजपा नेता थे जो इनके लिए पुलिस थानों में फोन करते थे। एक ओपन एंड शट केस में चार्जशीट फाइल होने में भी इतना अधिक समय क्यों लगा और इन्हें अब तक सजा क्यों नहीं हुई?

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अमित शाह पर जमकर निशाना साधा और शाह के आरोपों का खंडन करते हुए इस पर जवाब दिया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया- यह उम्मीद की जाती है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे परन्तु आज उदयपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो किया वह एक गैर जिम्मेदाराना कार्य है।

Advertisement

अमित शाह द्वारा उदयपुर में झूठ बोला गया कि कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को NIA ने पकड़ा जबकि सत्य यह है कि इन्हें घटना के महज चार घंटों में राजस्थान पुलिस पकड़ लिया था।”

अमित शाह ने कहा ”गहलोत मुझे कहते हैं क्या किया कन्हैयालाल हत्याकांड में, आपको पहले शर्म आनी चाहिए। कन्हैयालाल को सुरक्षा किसने नहीं दी, मर गया तब तक किसकी पुलिस नहीं उठी। अरे वह तो गिरफ्तार भी नहीं करना चाह रहे थे, एनआईए ने पकड़ा। झूठ मत बोलो गहलोत चार्जशीट नहीं दी, डंके की चोट पर कहता हूं। 22 दिसंबर 2022 को चार्जशीट हो गई है। स्पेशल कोर्ट बनाने का काम आपका है. हाइकोर्ट से बात कर स्पेशल कोर्ट बनानी थी, अब तक तो आरोपी फांसी पर लटका देना था। शर्म आनी चाहिए वोट बैंक की राजनीति करते हैं।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now