Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में गर्मी और नहरबंदी के मद्देनज़र पेयजल संकट से निपटने को प्रशासन सतर्क, टैंकरों से आपूर्ति तेज़…
Image

बीकानेर में गर्मी और नहरबंदी के मद्देनज़र पेयजल संकट से निपटने को प्रशासन सतर्क, टैंकरों से आपूर्ति तेज़…


Bikaner News

बीकानेर में बढ़ती गर्मी और नहरबंदी को देखते हुए बीकानेर जिले में संभावित पेयजल संकट से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने व्यापक कदम उठाए हैं। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेष पेयजल परिवहन योजना लागू कर दी गई है, जिससे आमजन को राहत मिले।

शहरी क्षेत्रों में 17 टैंकर, ग्रामीण क्षेत्रों में 26 ट्रिप्स प्रतिदिन

शहर में 17 टैंकरों के माध्यम से नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 11 गांवों में प्रतिदिन कुल 26 ट्रिप्स की व्यवस्था की गई है। इन क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए अंतिम छोर की कॉलोनियों तक पानी पहुंचाया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

प्रभावित गांवों में जल संकट से शीघ्र राहत हेतु विभाग ने विभिन्न अधिशासी अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है:

  • राजीव दत्ता – जिला ग्रामीण खंड प्रथम (नोखा, लूणकरणसर, छत्तरगढ़) | संपर्क: 9414502232
  • नरेश कुमार रेगर – जिला ग्रामीण खंड द्वितीय (बीकानेर ग्रामीण, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला) | संपर्क: 9461003738
  • धर्मेन्द्र कुमावत – खंड कोलायत (कोलायत एवं बज्जू) | संपर्क: 8824222215
  • देवीलाल बाना – परियोजना खंड बीकानेर (कोलायत की नहरी योजना क्षेत्र) | संपर्क: 8005643552

इन गांवों में हो रही टैंकर से जल आपूर्ति

खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ के 4-4 गांव, कोलायत के 2 तथा लूणकरणसर का 1 गांव इस समय टैंकरों से पेयजल प्राप्त कर रहे हैं।

जल आपूर्ति के लिए स्थानीय समिति की संस्तुति अनिवार्य

टैंकरों के माध्यम से जल परिवहन की स्वीकृति संबंधित उपखंड स्तरीय समिति की संस्तुति के आधार पर दी जाती है, ताकि वास्तविक प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता पर राहत पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *