RASHTRADEEP NEWS
जोधपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में आयकर विभाग की छापेमारी हुई। आयकर की टीम के आने पर क्लासेज चल रही थीं, जिस दौरान विभाग की टीम ने स्टूडेंट्स को क्लासरूम से बाहर निकाला और उनके फोन भी जब्त कर लिए।
इसके अलावा, सेंटर के बाहर भारी पुलिस दल तैनात किया गया था। आयकर विभाग के इस छापे के बाद हड़कंप मच गया और चलती क्लास में अभ्यर्थियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि देशभर में स्थित उत्कर्ष के कई कोचिंग सेंटर में छापा मारा गया है। छापेमारी की खबर मिलते ही स्टाफ और विद्यार्थी घबरा गए. ऑनलाइन क्लास में जुड़े हुए कई अभ्यर्थियों ने घर पर बैठकर रेड की सूचना दी। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कोचिंग सेंटर पर आईटी रेड पड़ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, कोचिंग सेंटर में कई तरह की अनियमितता की बातें सामने आ रही हैं। उत्कर्ष कोचिंग सेंटर भर्ती परीक्षा की तैयारियों के मामले में काफी लोकप्रिय हो चुकी है।