Bikaner Crime News
बीकानेर शहर में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। चोरी की वारदातें अब आम होती जा रही हैं — चाहे मंदिर हो, आमजन का घर हो या अब सैन्य क्षेत्र तक भी चोरों की पहुंच हो चुकी है। ऐसा ही सनसनीखेज मामला बीकानेर कैंट क्षेत्र के सलारिया एन्कलेव से सामने आया है। जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस बार सेना अधिकारी बना शिकार
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉडीगार्ड हाउस, सलारिया एन्कलेव स्थित सरकारी क्वार्टर में 27 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दी। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर से कीमती सोने के गहने पार कर लिए। इस घटना को लेकर कर्नल विक्रम चौहान ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रकरण दर्ज होते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ का दौर शुरू हो चुका है।