RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर कचहरी परिसर में एसबीआई एटीएम गार्डों,(केयर टेकर ) पर हुए अत्याचार को लेकर 19वे दिन अनिश्चित कालीन धरना गार्डों ने जारी रखा व जिला प्रशासन बीकानेर के मार्फत राज्यपाल राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौपा।
गार्डों की मुख्य मांगे; इस प्रकार से: सभी गार्डों को पिछले 5 वर्षो का बोनस, पीएफ, रिलीवर चार्ज,सिक्योरिटी राशि, बकाया सैलरी सहित पूरे क्लेम का भुगतान व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया हैधनाराम फौजी के नेतृत्व में सैकडो गार्डों व उनके परिजनो ने एसबीआई प्रशासन और टाईगर 4 इंडिया लिमिटेड एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की व ED से जांच करवाने व सिक्योरिटी एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने व कंपनी मालिक हिम्मत सिंह झाला को गिरफ्तार करने SBI के DGM विजय कुमार सहित भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की। अगर शीघ्र ही गार्डों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।
भुख हड़ताल पर बैठेग, आगामी दिनों में मांग नही मानने पर एसबीआई हैड ऑफिस LHO जयपुर के सामने भी प्रदेश स्तर का अनिश्चित कालीन धरना लगाया जा सकता है।किसान/मजदूर नेता सुनील बिश्नोई, दानाराम घिटाला आरएलपी जिलाध्यक्ष, विजयपाल बेनीवाल सरपंच रामनगर,आरएलपी नेता शिवदान जी मेघवाल,आरएलपी नेता किशोर सिंह राठौड़, सरपंच शिवलाल मेघवाल हीराराम मेघवाल, एडवोकेट महेंद्र,तोफिक अहमद,मालाराम नाई,, शिव कुमार रैगर,हनुमान चौधरी ,जगदीश हदा,आदि शामिल हुए।।