RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में हो रहे उपचुनाव के बीच नागौर की खींवसर में आज ग्राम भुंडेल में निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य हीराराम नायक एवं वीरेंद्र सेन, भीखा राम सैन सहित आरएलपी के कई कार्यकर्ताओ को आईटी सैल बीकानेर संभाग सह प्रभारी चैन सिंह राजपुरोहित, ! देहात उपाध्यक्ष भाजपा बीकानेर सतपाल नायक एवम एससी मोर्चा विधनसभा संयोजक भूरा राम नायक ने करवाई इस दौरान और सुखराम नायक, साजन राम नायक , मदन राम नायक आदि कई कार्यक्रतो को भाजपा ज्वाइन करवाई।

