Operation Sindoor
भारत सरकार ने एक कड़ा कूटनीतिक कदम उठाते हुए पाकिस्तान हाई कमीशन के एक वरिष्ठ अधिकारी को “persona non grata” घोषित कर दिया है। यह निर्णय उस अधिकारी की संदिग्ध और अस्वीकार्य गतिविधियों को देखते हुए लिया गया है, जो उसकी राजनयिक जिम्मेदारियों के अनुरूप नहीं थीं।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि उक्त अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में मंगलवार को पाकिस्तान हाई कमीशन के Charge d’ Affaires को तलब कर एक सख्त demarche (औपचारिक विरोध पत्र) सौंपा गया। भारत ने साफ कर दिया है कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब भारत-पाकिस्तान संबंधों में भारी तनाव चल रहा है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को ‘ऑपरेशन सिंदूर नाम’ के तहत निशाना बनाया। वहीं पाकिस्तान द्वारा किए गए जवाबी प्रयास को भारतीय सुरक्षा बलों ने पूरी तरह विफल कर दिया। इससे पहले दोनों देशों ने अपने-अपने उच्चायोगों में स्टाफ की संख्या घटाकर 30-30 कर दी है। भारत ने पाकिस्तान के सैन्य सलाहकारों को भी वापस भेजने का फैसला किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि राजनयिक मिशनों में कटौती का सीधा असर दोनों देशों के बीच संवाद और समन्वय पर पड़ेगा।
भारत का यह रुख साफ संकेत है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीतिक मर्यादाओं से कोई समझौता नहीं करेगा। आने वाले दिनों में भारत-पाक संबंधों में और कड़ा रुख देखने को मिल सकता है।