RASHTRADEEP NEWS
भारतीय टीम ने कानपुर में बांग्लादेश को घुटनों पर ला दिया। बारिश की वजह से ढाई दिन से अधिक का खेल खराब हुआ, लेकिन रोहित शर्मा की आक्रामक रणनीति ने टेस्ट को टी20 जैसा रोमांचक बना दिया।
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर किया तो उसे 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने नाबाद 28 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गई है।
इससे पहले भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के लिए अब बाकी बचे दो सत्र में 95 रन की दरकार थी। भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया। भारत के इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की अवे सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वह आसानी से जीत हासिल कर लेगी।