Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का इस माह से पहला चरण शुरू, लिंक पर क्लिक करके जाने पहले किसे मिलेगा स्मार्टफोन…
Image

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का इस माह से पहला चरण शुरू, लिंक पर क्लिक करके जाने पहले किसे मिलेगा स्मार्टफोन…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की तरफ से विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को साधने के लिए जनाधार कार्ड धारक महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मोबाइल देने की घोषणा की गई थी।

इस महीने से योजना शुरू होनी है, लेकिन सरकार ने इसमें कई राइडर लगा दिए हैं। पहले चरण में जनाधार कार्ड धारक हर किसी महिला को मोबाइल नहीं मिलेगा। सरकार ने पहले चरण के लिए 8 तरह की पात्रताएं अनिवार्य रूप से लागू कर दी हैं।

सब से पहले इन्हें मिलेगा मोबाइल

गहलोत सरकार की ओर से जारी की गई 8 पात्रताओं में खास तौर से उस परिवार का चयन होगा, जिसकी कोई बेटी सरकारी संस्थान में कक्षा 9 या इससे आगे की पढ़ाई कर रही है। इसके तहत जोधपुर जिले में जहां करीब 10 लाख जनाधार कार्ड बने हुए हैं। इनमें से सिर्फ 1 लाख 40 हजार महिलाओं को ही यह लाभ मिलेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत सरकार महिलाओं को मोबाइल फोन देने जा रही है। पहले चरण के लिए सरकार ने 8 पात्रताएं जारी की हैं, जिनमें पात्र होना अनिवार्य है

इस तरह आप खुद भी जांच कर सकते हैं की पात्र हो या नही

सरकार ने जनसूचना के नाम से एक पोर्टल बनाया गया है, jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDig… जिसमें सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है। इस पोर्टल पर सबसे उपर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना पात्रता का लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करने पर एक पेज खुलता है। इसमें जनाधार कार्ड नंबर डालने के साथ जिस योजना से जुड़ना है उनमें से एक का चयन करना होता है। उसके बाद सबमिट करने पर पात्रता का परिणाम आता है।

यहाँ लगेंगे 25 कैंप

योजना के तहत दी गई पात्रताओं से जुड़ी 1 लाख 40 हजार महिलाओं को मोबाइल देने के लिए 25 कैंप लगाए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर चार शिविर लगेंगे, जबकि 21 ब्लॉक लेवल पर लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर स्थल पर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही योजना की गाइडलाइन का अधिकारियों को अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं।

यह हैं 8 प्रात्रताएं,

1. विधावा एकल नारी पेंशनर।

2. नरेगा में गत वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार।

3. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 दिन का रोजगार।

4. महाविद्यालय में कला, वाणिज्य या विज्ञान वर्ग अध्ययनरत छात्रा।

5. संस्कृत महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा।

6. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा।

7. आईटीआई कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा

8. कक्षा 9 से 12वीं तक सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छात्रा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *