RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत अब तक 137 महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को गंगाशहर स्थित रामपुरिया भवन, हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान तथा पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में शिविर आयोजित हुए। शुक्रवार को भी इन तीनों स्थानों पर प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे इसके लिए लगभग 200 महिला लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है।