राजगुरु सुखदेव और सरदार भगतसिंह की पूण्य तिथि पुष्पांजलि और रक्तदान शिविर 23 मार्च 2023 को सुबह 10.00 करके मनाई जायेगी। इस कार्यक्रम में बीकानेर जिले के सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राएं और राजकीय डूंगर महाविद्यालय के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे इस कार्यक्रम को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा सभी सम्मानित सज्जनों से निवेदन है कि आप उचित समय पर पहूंच कर अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने का कष्ट करें।आप भी आयें तथा अन्य साथियों को भी साथ लाने का प्रयास करें।आप सब सादर आमंत्रित हैं।
छात्र नेता रौनक चौधरी, पूनमचंद चौधरी, अमित चौधरी, सुनील चौधरी, देवराज भादू, मोहित जाखड़, विजयपाल चौधरी, तोलाराम चौधरी, रजत, राहुल बिश्नोई, रविंद्र सियाग, अंकित चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष INSO बालकृष्ण नैन आदि उपस्थित रहेंगे।