Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • शाहिद दिवस के उपलक्ष में INSO बीकानेर द्वारा किया गया 105 यूनिट रक्तदान…
Image

शाहिद दिवस के उपलक्ष में INSO बीकानेर द्वारा किया गया 105 यूनिट रक्तदान…

आज 23 मार्च 2023 को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में छात्रों द्वारा किया गया 92 शहीदी दिवस के उपरांत किए गए रक्तदान शिविर में 101 यूनिट का टारगेट लेकर चले थे जिस को सफल बना कर 105 यूनिट खून प्राप्त किया और 550 स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन रक्तदान करवाने के लिए करवाया गए डूंगर कॉलेज में पहली बार छात्र शक्ति द्वारा किए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें छात्रों द्वारा रक्तदान करके यह संकल्प भी लिया गया कि हमारे बीकानेर जिले के नाल हवाई अड्डे का नाम सरदार भगत सिंह के नाम रखा जाए और बीकानेर के अंदर एक सर्किल चौक भगत सिंह नाम से भी बनवाने का संकल्प लिया गया और इसे युवा साथियों ने पूरे जोश के साथ कहा की हम इसे हम संघर्ष की लड़ाई में जारी रखेंगे और यह बनवा कर रहेंगे यही हमारा संकल्प है आज शहीदी दिवस पर इस अवसर पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम करके एक नई शुरुआत की डूंगर कॉलेज के युवा छात्र नेता पूनम चंद चौधरी रौनक चौधरी देवराज भादू अमित अमित चौधरी सुनील चौधरी हिमांशु मारू अनुराग चौधरी मोहित जाखड़ विजयपाल डेलू नवरत्न मारू स्वरूप सुरेंद्र विशाल स्वामी गोविंद मयंक मुकेश अंकित हरिराम मनीष व समस्त छात्र शक्ति मौजूद रही। बालकिशन नैन प्रदेश उपाध्यक्ष इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन inso जिसमें मुख्य अतिथि बिट्टू जी नैन दिलीप जी बांठिया रामनिवास सारण लेखराम सारण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *