RASHTRADEEP NEWS
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीकानेर में नौ से 11 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन होगा। जूनागढ़ में देश के बड़े कलाकारों की कल्चरल नाइट होगी, वहीं पिछले साल की तरह ऊष्ट्र अनुसंधान केंद्र पर ऊंट दौड़ व नृत्य सहित अन्य आयोजन होंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीणा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव से स्थानीय कला और संस्कृति को जोड़ा जाएगा। यहां के पारंपरिक वेशभूषा और खान-पान से जुड़े पक्ष भी इसमें शामिल किए जाएंगे। एडीएम सिटी रमेश देव ने कहा कि बीकानेर के विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों को उत्सव के आयोजन में भागीदार बनाया जाएगा। स्थानीय कलाकारों को भी यहां मंच उपलब्ध हो सके इसके लिए नई गतिविधियां शामिल करें। सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने कहा कि रायसर में होने वाले आयोजन के लिए सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, सड़क मरम्मत इत्यादि समय पर करवा दिए जाएंगे। उन्होंने पुलिस से समस्त आयोजन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं माकूल रखने को कहा।उपनिदेशक पर्यटन अनिल राठौड़ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का मुख्य आयोजन 11 और 12 फरवरी को होगा।