Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान के तीन जिलों में बंद रहेगा सेवा इंटरनेट, धारा 144 लागू…
Image

राजस्थान के तीन जिलों में बंद रहेगा सेवा इंटरनेट, धारा 144 लागू…

RASHTRADEEP NEWS

किसान आंदोलन के कारण राजस्थान के तीन जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हरियाणा-पंजाब बॉर्डर से लगते जिलों में आज भी भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं, किसान नेताओं पर नजर रखी जा रही है। पंजाब में किसानों के साथ वार्ता विफल होने के बाद राजस्थान में भी किसान आंदोलन को लेकर हलचल बढ़ गई है। रात 12 बजे तक के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए नेशनल हाईवे सहित छोटे रास्तों पर भी निगरानी रखी जा रही है। वहीं, श्रीगंगानगर में किसान आर्मी के जिला सचिव गुरलाल सिंह ने कहा है कि हमारा प्रयास होगा कि हम छोटे रास्तों से हरियाणा के डबवाली पहुंचे। वहां गुरुद्वारे में मीटिंग के बाद आगे बढ़ने का कार्यक्रम तय होगा।

हनुमानगढ़ जिले भिरानी, भादरा, नोहर, टिब्बी, तलवाड़ा, संगरिया जैसे पंजाब-हरियाणा से लगते इलाकों में पुलिस चौकसी कर रही है। आज सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट पर भी किसान प्रदर्शन करेंगे। जिले भर में धारा 144 लागू है। वहीं, दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात है। किसानों के आवागमन पर निगरानी रखी जा रही है। किसानों को रोकने के लिए इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *