IPL 2025 new schedule
IPL 2025 के शेष मुकाबलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते एक हफ्ते के लिए स्थगित की गई इंडियन प्रीमियर लीग अब 16 मई से फिर शुरू हो सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने टूर्नामेंट का फाइनल अब 30 मई को कराने की योजना बनाई है, जो पहले 25 मई को प्रस्तावित था।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, सभी फ्रेंचाइज़ियों को नया शेड्यूल रविवार रात तक भेजा जाएगा। इस सीजन में अभी 12 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ मैच बाकी हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए बोर्ड के पास लगभग दो हफ्ते का समय है। ऐसे में डबल हेडर मुकाबलों की संख्या बढ़ सकती है।
सूत्रों का कहना है कि बचे हुए मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में खेले जा सकते हैं। IPL 2025 का 58वां मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोकना पड़ा था, और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह मुकाबला दोबारा खेला जाएगा या नहीं।
अब तक इस सीजन में कुल 58 मैच खेले जा चुके हैं और प्रशंसक बेसब्री से जानना चाह रहे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं। BCCI के इस फैसले से खिलाड़ियों और दर्शकों को राहत मिली है, जो लीग के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।