




RASHTRA DEEP NEWS। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सफलता के बाद अब सियासी दल 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐंटी-बीजेपी मोर्चा बनाने की संभावनाओं पर मंथन कर रहे हैं। विपक्षी दलों की बैठक 12 जून को पटना में होने वाली है। इस बीच, भाजपा के ‘चाणक्य’ अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सक्रियता से नए समीकरण की चर्चा तेज हो गई है। जी हां, TDP सुप्रीमो और आंध्र के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। आंध्र प्रदेश में अगले साल के शुरुआती महीनों में ही चुनाव हैं और उसके मद्देनजर 50 मिनट की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी को मिशन साउथ पर फिर से विश्लेषण के लिए मजबूर होना पड़ा है। शायद पुराने साथियों के साथ गठजोड़ बनाने की पहल उस दिशा में एक बड़ा कदम है।
