RASHTRA DEEP NEWS
दिल्ली में हुई कांग्रेस की हाईलेवल बैठक के बाद भी राजस्थान में मंत्रियों और विधायकों की बयानबाजी जारी है। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त चेहरे से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी राय रखते हुए बयान दिए हैं। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तो यहां तक कह दिया कि ‘मुख्यमंत्री पद के लिए उनका चेहरा बुरा है क्या।’ कांग्रेस आलाकमान ने ऐसी बयानबाजी करने से मना किया है। बावजूद इसके नेताओं की ओर से ऐसे कमेंट्स का दौर जारी है।
कैबिनेट मंत्री और जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरों की कमी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सीएम हैं। सचिन पायलट, गोविन्द सिंह डोटासरा भी इसमें शामिल हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए मेरा चेहरा क्या बुरा लग रहा है। खाचरियावास ने कहा कि वैसे पार्टी का चेहरा राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे हैं। बाकि चेहरे तो उनके पीछे कार्यकर्ता बनकर चलते हैं।
पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास भी संभावित मुख्यमंत्री के नेताओं में शामिल हैं। भरत सिंह ने कहा था कि युवाओं में सिर्फ सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री के दावेदारों में नहीं हैं बल्कि और भी कई नेता हैं जो युवाओं के आदर्श हैं। राजस्थान का यूथ उन्हें भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं। भरत सिंह ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास भी उनमें से एक हैं। उनमें क्षमता भी है और संभावना भी है।