RASHTRADEEP NEWS
ईशा योग के बीकानेर केंद्र में 11-17 दिसंबर को इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम होने जा रहा जा रहा है, जिसमें शांभवी महामुद्रा के 21 मिनट का अभ्यास सिखाया जाता है।
ईशा योग बीकानेर केंद्र से जुड़े राजेंद्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया की यह अभ्यास जीवन को एक नई दिशा एंव संतुलन प्रदान करता है | पिछले कार्यक्रम में भी काफी लोगो ने इसे सीखा एंव वह अपने सुखद अनुभव के बारे में बताते है। इस बार यह कार्यक्रम – E-40 मुरलीधर व्यास नगर में रखा गया है रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है।