Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • महाकुंभ में जाना हुआ आसान, प्रदेशवासियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें…
Image

महाकुंभ में जाना हुआ आसान, प्रदेशवासियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें…

RASHTRADEEP NEWS – उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान के लोगों के लिए दो स्पेशल ट्रेनें शुरु की जा रही हैं, जिससे प्रदेशवासी प्रयागराज महाकुंभ में आसानी से पहुंच सकें। इन ट्रेनों में ज्यादा से ज्यादा बड़े शहरों को कवर किया गया है।

जिसमे रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले 2025 के लिए गाड़ी संख्या 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल, रेलसेवा वाया गांधीनगर जिसके 3 ट्रिप होंगे। वहीं, गाड़ी संख्या 09609/09610 उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा जिसके 1 ट्रिप का संचालन किया जा रहा है। तीन ट्रिप में चलने वाली साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा का फायदा राजस्थान के लोगों के साथ गुजरात के लोगों को भी मिलेगा।

इस रूट्स से प्रयागराज पहुंचेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 19, 23 और 26 जनवरी को चलेगी। साबरमती से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09422, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 20, 24 और 27 जनवरी को बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 1.25 बजे साबरमती पहुंचेगी. ट्रेन का कई बड़े शहरों पर ठहराव होगा जिसमें गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर है. ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिसमें 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।

गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी स्टेशन से शुरू होगी। यह 19 जनवरी को 13 बजे यानी दोपहर 1 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.55 बजे पहुंचेगी। 15 मिनट ठहराव के बाद अगले दिन 21 यानी रात 9 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा धनबाद से 21 जनवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 1.30 बजे और उदयपुर सुबह 9.40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का उदयपुर के रामप्रताप स्टेशन, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमोह स्टेशनों पर ठहराव होगा. इसमें 24 डिब्बे होंगे जिसमें 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।

2 Comments Text
  • b^onus de inscric~ao na binance says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/fr-AF/register?ref=JHQQKNKN
  • ^Inregistrare pe Binance says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *