RASHTRA DEEP NEWS। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सदस्य राजकुमार चाहर ने बीकानेर सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया और राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की कर्ज माफी के लिए राहुल गांधी ने एक से दस तक गिनती गिनाई थी, लेकिन आज चार साल बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, उल्टा किसानों की जमीनों की निलाम करने का काम इस सरकार ने किया है।
जिससे किसान वर्ग हताश व निराश है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से राजस्थान सरकार आकंट रूप से डूबी हुई है, कहीं पेपर आउट की चर्चा होती है तो सबसे पहले राजस्थान का नाम आता है। बलात्कार की घटनाएं सबसे ज्यादा राजस्थान में होती है। उन्होंने कहा एक और केन्द्र सरकार जल जीवन मिशन द्वारा हर घर नल के द्वारा जल देने की व्यवस्था कर रहे हैं, वाटर कंजरवेशन के द्वारा जल संरक्षण पर काम हो रहा है, वहीं कांग्रेस सरकार आंकट रूप में भ्रष्टाचार में डूबते हुए राजस्थान को बहुत पीछे धकेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा लोकसभा में हम प्रचण्ड बहूमत के साथ सरकार तो बनाएंगे ही साथ ही राजस्थान के आने वाले विधानसभा चुनाव में भी अब तक की रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे।
राजकुमार चाहर ने कहा, कि केन्द्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देशभर में 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अनेक प्रकार के कार्यक्रम होंगे। जिसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं को कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन तक घर-घर पहुंचाया जाएगा और उन योजनाओं लाभ दिलाया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले यह सबसे बड़ा महाअभियान है। जिस उद्देश्य के साथ आमजन मानस ने केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, तब से लेकर आज भारत आत्मनिर्भर और विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल में दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, उसके बावजूद भी भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है। आमजन मानस ने जो कल्पना की थी कि मोदी सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, जिसका निर्माण आज अयोध्या में चल रहा है और जनवरी उद्घाटन भी हो जाएगा।
राजकुमार चाहर ने यह भी कहा, कि बीकानेर के लिए यह गौरव की बात है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्होंने हमेशा दलित, मजदूर की बात की, उनको उनका हक दिलाने की बात की, जो एक समय में देश के कानून मंत्री बने थे। और आज बीकानेर के लिए गौरव की बात है कि बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल एक दलित परिवार से आकर देश के कानून मंत्री बने है, जो देश का मान बढ़ा रहे हैं और जो अंबेडकर के सपनों को साकार करने की कल्पना नरेन्द्र मोदी ने की है उसको साकार करने की अहम जिम्मेदारी अर्जुनराम मेघवाल को सौंपी गई है जो राजस्थान व बीकानेर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसान परिवार के बेटे हैं जो देश के उपराष्ट्रपति के रूप में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।