Mahakumbh News 2025

Prayagraj में चल रहे MahaKumbh का आज सोमवार को 29वां दिन है। Amrit Snan में शामिल होने के लिए लाखों-करोड़ों श्रद्धालु मेले की ओर जा रहे। देश-दुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा होने से भयंकर जाम लग गया है। यही वजह है कि महाकुंभ में जाने वाले हजारों श्रद्धालु भारी ट्रैफिक जाम के कारण नेशनल हाईवेज पर फंस गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार ये जाम सैकड़ों किलोमीटर तक फैला हुआ है। Basant Panchami के अमृत स्नान के बाद भीड़ कम होने की उम्मीद थी। लेकिन अभी भी पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।स्थिति इतनी चुनौतीपूर्ण हो गई है कि मध्य प्रदेश में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाले रास्तो पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। पुलिस ने कहा कि आज प्रयागराज की ओर जाना बहुत मुश्किल हो रहा है, क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम है।