राष्ट्रदीप न्यूज बीकानेर- जाट समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन तीन मैच खेले गए जिसमें लगान क्रिकेट क्लब वर्सेस RNC के बीच मैच हुआ लगान क्लब विजेता रही कपिल चौधरी रहे, 2nd मैच BCC वर्सर्स खाजूवाला के बीच खेला गया जिसमें BCC विजाता रहा मैन ऑफ द दिलकंत माचरा रहे 3nd मैच LCC लूणकरणसर और बाना क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें मैन ऑफ द मैच प्रशांत जाट रहे।
मुख्य अतिथि राधेश्याम बनिवाल, राजपाल कुलरही पूर्व सरपंच और धनाराम काकड़ रहे।
