RASHTRADEEP NEWS
जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) की जनरलमेडिसिन डिपार्टमेंट टीम ने ब्लड कैंसर मरीज का बोन मेरोट्रांसप्लांट किया। ये पहली बार है, जब मेडिसिन विभाग ने इसतरह का ट्रीटमेंट करके कैंसर मरीज का इलाज किया है। इसनई पहल के बाद अब ब्लड कैंसर मरीज को फायदा होगा।उनकी वेटिंग कम होगी।
एलोजेनिक बोन मेरो ट्रांसप्लांट को सबसे जटिल ट्रांसप्लांट माना जाता है। एलोजेनिक ट्रांसप्लांट में मरीज के भाई या बहन से स्वस्थ स्टेम सेल्स लेकर मरीज के शरीर में ट्रांसफर किए जाते हैं। जो विकृत सेल्स का स्थान लेकर स्वस्थ रक्त सेल्स बनाना शुरू कर देते हैं। साथ ही नया इम्यून सिस्टम विकसित होता है। इसमे कैंसर विरोधी क्षमता होती है।
एसएमएस के बोन ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ व हेमाटोलॉजिस्ट डॉ. विष्णु शर्मा ने बताया- उनकी यूनिट में गंभीर ब्लड कैंसर से पीड़ित एक मरीज भर्ती हुआ था। इसे पहले कीमोथेरेपी देकर कैंसर को कंट्रोल किया। बाद में कैंसर की गंभीरता को देखते हुए बोन मेरो ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया।