RASHTRADEEP NEWS
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण देते हुए आरक्षण का जिक्र किया और कहा कि पंडित नेहरू इसके खिलाफ थे। उन्होंने देश के मुख्यमंत्रियों को लिखे एक पत्र में कहा था कि मैं इसके खिलाफ हूं और नौकरियों में तो यह बिलकुल नहीं होना चाहिए।
पीएम मोदी ने नेहरू के उस पत्र का अनुवाद पढ़ते हुए कहा, ‘नेहरू जी ने लिखा था कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता। नौकरियों में आरक्षण तो कतई पसंद नहीं करता। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे। इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात ही आरक्षण के विरोध में रही है।
नेहरू जी कहते थे कि अगर एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरियों में आरक्षण मिला तो सरकारी काम का स्तर गिर जाएगा। आज जो आंकड़े गिनाते हैं न कि इतने यहां हैं और उतने वहां हैं, उसके मूल में वही हैं। यदि उस समय सरकार में भर्ती हुई होती और वे प्रमोशन करते-करते आगे बढ़ते तो वे यहां होते। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के एससी, एसटी और ओबीसी को 7 दशकों तक उनके अधिकारों से वंचित रखा।