RASHTRADEEP NEWS
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सचिव जय शाह को निर्विरोध रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अगला चेयरमैन चुना गया है। जय शाह 1 दिसंबर, 2024 को कार्यभार संभालेंगे। जय शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव हैं। साथ ही वो जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं।
बता दें, जय शाह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बने हैं। वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले द्वारा तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला लेने के बाद जय शाह के नाम को लेकर चर्चा था और जय शाह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था।