RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में वार्ड में भर्ती एक महिला के सोने के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला के पुत्र ने इस सम्बन्ध में सदर थाना में परिवाद दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बज्जु थाना क्षेत्र चक तीन पीएसडी गोडू निवासी रामनिवास पुत्र जुगताराम बिश्रोई ने सदर थाना में परिवाद दर्ज कर बताया कि, उसकी माताजी पीबीएम अस्पताल के के वार्ड में बैड नं 40 पर भर्ती थी।
सोलह जून की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके माथे की सोने की रखड़ी व टीका चुरा ले गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच सदर थाना के हैड कांस्टेबल साहबराम को सौंपी गई है।