RASHTRADEEP NEWS
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड BHEL ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी बीएसईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bhel.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएचईएल के इस भर्ती अभियान में कुल 75 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि भेल की इस भर्ती में आवेदन करने से आवेदन योग्यता, आवेदन योग्यता व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन की प्रमुख तिथियां: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 25-10-2023, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 नवंबर 2023
रिक्तियों का ब्योरा: सिविल इंजीनियर ट्रेनी- 30 पद, मैकेनिकल इंजीनियर ट्रेनी – 30 पद, एचआर ट्रेनी – 15 पद
आवेदन शर्ते: भेल की इस भर्ती में आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए हाल में प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र में देखा जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन: •बीएचईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bhel.com पर जाएं। •अब नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को Current Job ओपनिंग का टैब मिलेगा। •होम पेज पर दिख रहे Recruitment लिंक पर क्लिक करें। •अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अकाउंट में लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें। •अब Trainee भर्ती के लिंक पर क्लिक करें और निर्देश पढ़ें। •आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं। •आवेदन सब्मिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें। •आवेदन की हार्ड कॉपी भी प्रिंट कराकर अपने पास रख लें।