Bikaner Breaking
  • Home
  • ROJGAR
  • JOB ALERT: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023, 258 पदो पर जारी, यहां से कर सकेंगे आवेदन…
Image

JOB ALERT: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023, 258 पदो पर जारी, यहां से कर सकेंगे आवेदन…

RASHTRA DEEP NEWS

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई 2023 से शुरू होगी। किसी भी प्रकार की पूछताछ व सलाह के लिए हेल्पलाइन 18 जुलाई से शुरू होगी। हेल्पलाइन नंबर 9363322818 / 0141-2740064 पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक फोन कर अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे। इसके अलावा ईमेल support.rhb@cdac.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (राजस्थान आवासन मंडल) में निकली भर्ती में पदोंका ब्योरा

कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर ) – 06, परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल डिग्री – 40, परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल डिप्लोमा – 60, डेटा एंट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) – 18 परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) विद्युत डिग्री – 11, कनिष्ठ प्रारूपकार – 10, वरिष्ठ प्रारूपकार- 04, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) – 09, कनिष्ठ लेखाकार- 50, कनिष्ठ सहायक 50।

आवेदन का लिंक, भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समेत सभी जानकारियां, आवेदन की विंडों का लिंक rhbexam.in वेब पोर्टल पर बनाया गया है। इसका लिंक आवासन मंडल की वेबसाइट urban.rajasthan.in/rhb पर भी उपलब्ध है। पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, सैलरी, आवेदन का तरीका एवं अन्य शर्तें वेब पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *