Bikaner Breaking
  • Home
  • ROJGAR
  • JOB ALERT: डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के 30000 पदों पर भर्ती…
Image

JOB ALERT: डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के 30000 पदों पर भर्ती…

RASHTRADEEP NEWS

JOB ALERT:- भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न सर्किलों में 10वीं पास के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। सभी सर्किल को मिलाकर कुल 30041 वैकेंसी निकाली गई है। 3084 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। बिहार में 2300, छत्तीसगढ़ में 721, राजस्थान में 2031, मध्य प्रदेश में 1565 वैकेंसी हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आज 3 अगस्त 2023 से आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 तय की गई है।

इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर डाक सेवक पद भरे जाएंगे।

आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष । अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी। 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है।

वेतनमान (पद के अनुसार)- बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 29,380 रुपये। – एबीपीएम / डाक सेवक के लिए 10,000 रुपये से 24,470 रुपये।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा। उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

जनरल व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस – 100 रुपये। एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *