RASHTRADEEP NEWS
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने क्रेडिट ऑफिसर के 100 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 100 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी और 6 नवंबर 2023 तक चलेगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तों की जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें
रिक्तियों का ब्योरा: क्रेडिट ऑफिसर स्केल-II: 50 पद, क्रेडिट ऑफिसर स्केल- III: 50 पद, कुलरिक्तियां – 100
आवेदन योग्यता: जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।