Connect with us

HTML tutorial

Politics

अब तक 24 हजार से अधिक युवाओं नें करवाया पंजीकरण, जॉब फेयर मगलवार से,

Published

on


बीकानेर, 28 नवंबर। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग का दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर मंगलवार प्रातः 10 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शुरू होगा। जॉब फेयर के लिए अब तक 24 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है। फेयर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 65 कंपनियों द्वारा 10 सेक्टर के 125 जॉब प्रोफाइल में 10 हजार 894 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सोमवार को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल, पुलिस महा निरीक्षक ओमप्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया। रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि फेयर की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जॉब फेयर के दौरान ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए 10 काउंटर लगाए गए हैं। मेले के लिए 5 डोम तथा 75 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें दो होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां युवाओं को विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के स्टाल्स भी लगाए जाएंगे।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now