RASHTRA DEEP NEWS
राजस्थान के जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन बेनीवाल की हत्या हो गई है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही की है। इतना ही नहीं, वह अपनी ही पत्नी की हत्या करने के बाद रातभर लाश के पास बैठा रहा और खुद ही फोन करके घरवालों को वारदात के बारे में सूचना दी।
आरोपी पति ने रात को 2 बजे खुद ही फोन करके अपने भाई, पत्नी के भाई व मकान मालिक को सूचना दी कि हमारे बीच झगड़ा हुआ है और मैंने सुमन को मार दिया है। और वह रातभर अकेले ही पत्नी के शव के पास बैठा रहा। परिजन सुबह पहुंचे तो पुलिस को वारदात का पता चला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर आरोपी पति से पूछताछ शुरू करदी।

सुबह करीब 10 बजे जोधपुर आए गोरधनराम ने पुलिस को अपनी बहन की हत्या की रिपोर्ट दी है। उसने बताया- रमेश ने मुझे फोन कर बताया था कि वो रात को डेढ़ बजे आई थी। मैंने खाना बनाया और उसने खाना नहीं खाया। मुझे नजदीक आने का मना किया, इसलिए मेरे हाथ से पत्थर की लग गई और उसकी मौत हो गई। जबकि रमेश खुद रात को देरी से आया था। गोरधनराम ने कहा कि दोनों के बीच लड़ाई झगड़े के बारे में उसे ज्यादा जानकारी नहीं है।
जोधपुर के मतोडा क्षेत्र के नोसर निवासी रमेश जाट व ओसियां के खावडा निवासी सुमन की शादी करीब पंद्रह साल पहले हुई थी। 2 बेटे हे और वह दोनों हॉस्टल में पढते हैं। दोनों पति-पत्नी करीब एक साल से माता का थान में किराए पर रह रहे थे।
एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि रमेश बेनीवाल किराए के मकान में अपनी पत्नी सुमन बेनीवाल के साथ रहता है। दोनों के बीच शुक्रवार की रात खाने को लेकर आपस में विवाद हुआ था। जब रात को वह घर आया तो सुमन ने दरवाजा नहीं खोला इससे रमेश नाराज हो गया। 1:30 बजे अंदर घुसा तो दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद रमेश ने पत्थर से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना पर दुख जताया है। बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात कर मामले का त्वरित खुलासा करने की मांग की है।