RASHTRADEEP NEWS
आग बरसा रही गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही गर्मी अब विकराल रूप ले रही है। प्रदेश में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच गया है। लेकिन इसी बीच प्रदेशवासियों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है।
बस 48 घंटे और फिर गर्मी से राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। ऐसे में प्रदेश में आंधी चलेगी और बारिश होगी. 31 मई से लेकर 2 जून तक बारिश होगी। जयपुर,बीकानेर,भरतपुर संभाग में आंधी चलेगी। इसके साथ ही बारिश की बूंदे प्रदेशवासियों को राहत की सांस देगी। 1 जून से हीटवेव से भी राहत मिलेगी।