RASHTRADEEP NEWS
बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में लोन की किस्त चुकाने के लिए डेढ़ साल के बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर मामले के खुलासे के बाद रानीगंज पुलिस ने बेचे गए बच्चे को बरामद कर लिया।
रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद हारून और उसकी पत्नी रेहाना ने 50 हजार रुपए समूह लोन के रूप में एक फाइनेंस कंपनी से लिए थे। इसकी किस्तों को लेकर कंपनी का एजेंट उन पर दबाव बना परेशान कर रहा था। कर्ज चुका पाने में असमर्थता पर माता-पिता ने डेढ़ साल के बेटे को बेचने का निर्णय ले लिया। इसके बाद नौ हजार रुपए में एक रिश्तेदार को बच्चा बेच दिया। सोशल मीडिया पर बच्चे के बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने बच्चे के माता-पिता से पूरी जानकारी कर मामला दर्ज किया और बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
पुलिसने बच्चा खरीदने वालेडुमरिया निवासी मो. आरिफ के घर दबिश देकर बच्चे को बरामद कर लिया गया। बच्चे के पिता व खरीदने वाला व्यक्ति से पूछताछ की गई। बच्चे को बाल कल्याण समिति अररिया को सुपुर्द कर दिया।