RASHTRADEEP NEWS
यह मामला प्रतापगढ़ के धरियावद उपखंड क्षेत्र के पारसोला थाना इलाके के गांव मूंगाणा टांडा का है। प्रॉपर्टी के लिए बेटों ने पिता, सौतेली मां और 5 साल की बहन का मर्डर कर दिया। इसके बाद पिता, मां और बहन के शव पत्थर बांधकर एनीकट में फेंक दिए। सौतेली मां 6 महीने की प्रेग्नेंट थी।
पारसोला पुलिस के अनुसार- पारसोला थाना इलाके के मूंगाणा टांडा गांव के लोगों ने शनिवार (27 जुलाई) को पुलिस को सूचना दी कि 2 दिन से घर का मालिक सूरजमल गायब है। उसकी प्रेग्नेंट पत्नी और बेटी भी घर में नहीं हैं। पुलिस मूंगाणा टांडा गांव पहुंची और घर की तलाशी ली। घर में सूरजमल लबाना, उसकी पत्नी लच्छीबाई और 5 साल की बेटी ही रहते थे। सूरजमल के बेटे गांव में दूसरे मकान में रहते हैं। पड़ोसियों से पूछताछ कर पुलिस लौट गई।
रविवार (28 जुलाई) को पुलिस दोबारा गांव में सूरजमल के घर पहुंची। जहां आंगन में खून के निशान मिले। हत्या की आशंका पर पुलिस ने FSL और डॉग स्क्वाड को बुलाया। सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन, रविवार देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली।इसके बाद पारसोला पुलिस ने सूरजमल के दो बेटों कन्नीराम और मन्नीराम लबाना को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर सोमवार को दोपहर करीब 1:30 बजे मूंगाणा टांडा गांव से 2 किलोमीटर दूर एनीकट में सूरजमल, लच्छीदेवी और बच्ची के शव पत्थर से बंधे बरामद किए गए।