RASHTRADEEP NEWS
हरियाणा का दंगल इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए आसान नहीं है। यहां भाजपा 10 सालों से राज कर रही है लेकिन राजनीतिक अखाड़े की तासीर इस बार पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है। पहले हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से पहलवानों ने दंगल में हाथ खोल दिए हैं तो वहीं…जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गाने वाले कन्हैया मित्तल ने भी कांग्रेस के लिए अपने सुर बदल दिए हैं। अब वह कांग्रेस के लिए सुर मिलाते हुए नजर आएंगे।
गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी बातचीत में कहा है कि भाजपा ही केवल सनातनी पार्टी नहीं है। कन्हैया मित्तल लंबे समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने पंचकूला क्षेत्र का चुनाव किया था लेकिन अब देखना यह है कन्हैया लाल कहां से चुनाव लड़ते हैं। कन्हैया लाल मित्तल ने कहा कि अभी वह कांग्रेस कहां ज्वाइन करेंगे यह नहीं हुआ है लेकिन वह कांग्रेस में जा रहे हैं। यह निश्चित हो गया है।