RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में नागौर की खींवसर विधानसभा में RLP के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पबढ़त बनती नजर आ रहे हैं। वहीं, भाजपा के रेवंत राम डांगा 645 वोट से पिछड़ते नजर आ रहे है। अभी तक 20 राउंड में से 8 राउंड की गिनती हो चुकी है। बता दे, यह चुनाव हनुमान बेनीवाल के लिए साख का चुनाव है और साथ ही, भाजपा के लिए भी साख का चुनाव है।