RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है। दक्षिण भारत में बीजेपी के सामने अपने एकलौते दुर्ग कर्नाटक की सत्ता को बचाए रखने के लिए चुनौती है तो कांग्रेस के लिए वापसी का चैलेंज है. बसवराज बोम्मई के सहारे बीजेपी अपनी सत्ता को बरकरार रखने की जद्दोजहद कर रही है, जबकि कांग्रेस डीके शिवकुमार-सिद्धरमैया की जोड़ी को आगे कर सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी है तो जेडीएस कुमारस्वामी के दम पर किंगमेकर बनने का ख्वाब देख रही है।
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें है, भाजपा अपना गढ़ बचाने के लिए जी जान लगा देगी, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का राज्य हैं उनकी प्रतिष्ठा दाव पर हैं।