RASHTRADEEP NEWS
महाराष्ट्र के एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फिर एक बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। इसी बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने बड़ी घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि जो पुलिस कर्मचारी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसको करनी सेना के द्वारा 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा। भारत को भयभीत नहीं, भयमुक्त भारतवर्ष की आवश्यकता है. जिस वजह से ऐसे लोगों का एनकाउंटर करना ही चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की पुलिसकर्मचारी के परिवार की सुरक्षा एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी करनी सेना का ही रहेगा।