RASHTRA DEEP NEWS।
देशभर में मॉनसून का असर दिखना शुरू हो गया है। उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया है। रुद्रप्रयाग के कलेक्टर मयूर दीक्षित ने बताया कि जब तक बारिश बंद नहीं होती तब तक केदारनाथ यात्रा पर रोक जारी रहेगी।
उत्तराखंड के कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश, दिल्ली-उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में मॉनसून पहुंच चुका है। यहां के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार में 78 मिमी, देहरादून में 33.2 मिमी, उत्तरकाशी में 27.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की ये स्थिति अगले कुछ और दिनों तक जारी
रुद्रप्रयाग के जिला कलक्टर मयूर दीक्षित ने कहा, यात्रा फिर से शुरू करने को लेकर मौसम विभाग लेगा निर्णय, सोनप्रयाग में जिन यात्रियों को रोका गया था, उनको केदार घाटी में मौसम खुलते ही केदारनाथ धाम जाने दिया गया।