Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…
Image

बीकानेर: खाजूवाला गैंगरेप-मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

RASHTRA DEEP NEWS।

बीकानेर के खाजूवाला गैंगरेप और मर्डर केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम ने एक बस में मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई को पकड़ा। दिनेश 10 दिनों से अधिक समय से फरार था। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सीकर पुलिस ने दिनेश को अरेस्ट किया है। दिनेश पर एक बीस साल की दलित महिला के साथ रेप और हत्या का आरोप है। बीकानेर के आईजी ओम प्रकाश ने पिछले हफ्ते दिनेश के नाम पर 40,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, डीएसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम दिनेश की तलाश कर रही थी। सीकर पुलिस ने बीकानेर से सीकर जाने वाली रोडवेज बसों की जांच शुरू कर दी, उन्हीं बसों में से एक में दिनेश पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया, बीकानेर पुलिस दिनेश को सीकर पुलिस से अपनी हिरासत में लेने के लिए निकल पड़ी है। इससे पहले पुलिस ने दो आरोपी कांस्टेबलों में से एक (मनोज कुमार) को अरेस्ट किया था। वहीं दिनेश के ड्राइवर राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था। इस गैंगरेप में शामिल दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा तीन और आरोपियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

बता दें कि कांस्टेबल मनोज और ड्राइवर राकेश को एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वीडियो में दोनों पीड़िता को कार में अस्पताल ले जाते हुए देखे गए थे। पीड़िता की लाश एक सूनसान इलाके में मिली थी। पीड़िता के पिता 20 जून को तीन लोगों मुख्य आरोपी दिनेश, कांस्टेबल मनोज और भागीरथ के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी, 302 और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी।

बता दें कि निलंबन के बावजूद कांस्टेबल भागीरथ के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीकानेर ग्रामीण में एएसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा, ‘हमें भागीरथ के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। वह पहले से ही निलंबित है। एक बार जब हमें सबूत मिल जाएगा तो हम निश्चित रूप से उसे गिरफ्तार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *