Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • कियारा-सिद्धार्थ इसी साल कर सकते हैं शादी: दोनों दिसंबर में लेंगे सात फेरे, मुंबई में रखेंगे रिसेप्शन पार्टी
Image

कियारा-सिद्धार्थ इसी साल कर सकते हैं शादी: दोनों दिसंबर में लेंगे सात फेरे, मुंबई में रखेंगे रिसेप्शन पार्टी

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कियारा आडवाणी अपने रिश्ते की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल में ही ये खबर आई थी कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच दोनों की शादी से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है, जिसमें में खुलासा किया गया है कि कपल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

दिसंबर में बंधेंगे शादी के बंधन में होंगे, करण जौहर शामिल हो सकते हैं शादी में

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, शेरशाह जोड़ी यानी कि कियारा और सिद्धार्थ दिसंबर में अपनी शादी की डेट लाॅक कर दी है। ये दोनों शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे, जिसमें करण जौहर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों शादी की तैयारियों में बिजी हैं। साथ ही दोनों अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं। कपल शादी की पूरी तैयारियां करने के बाद ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।

करण जौहर की दिवाली पूजा पर एक साथ दिखे सिद्धार्थ- कियारा

हाल में ही करण जौहर के घर पर दिवाली के मौक पर पूजा रखी गई थी। इस पूजा में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स शामिल हुए थे। वहीं इस पूजा में कियारा और सिद्धार्थ भी पहुंचे थे। इसी पूजा की कुछ फोटोज कियारा ने कल दिवाली के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उनमें में दो फोटोज में वो सिद्धार्थ और करण के साथ नजर आ रही हैं।

खबरें ये भी थी कि 2023 के अप्रैल में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी

दरअसल सिद्धार्थ और कियारा से जुड़े सोर्स ने हाल ही में खुलासा किया था, ‘दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। दोनों अगले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ये बहुत ही क्लोज वेडिंग होगी, जिसमें फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल होगें। कियारा और सिड पहले कोर्ट मैरिज करेंगे और फिर वो रिसेप्शन के बाद कॉकटेल पार्टी रख सकते हैं।’

सलमान ने कहा- शादी मुबारक हो सिद्धार्थ

बिग बाॅस के शनिवार के वार एपिसोड में सिद्धार्थ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। शो में उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं थी। इस दौरान सलमान खान ने बातों-बातों में सिद्धार्थ की शादी का जिक्र किया। सलमान ने कहा- बधाई हो सिद्धार्थ, शादी मुबारक हो। कियारा फैसला आपने लिया है… प्यारा फैसला। साथ ही ये कहा कि किसकी आडवाणी में ये सलाह पर लिया है आपने ?

सिद्धार्थ और कियारा का वर्कफ्रंट

सिद्धार्थ और कियारा ने 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया है। सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसके साथ ही वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भी दिखाई देंगे। वहीं कियारा जल्द ही ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *