राजस्थान की राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठी पुलवामा में शहीद हुए 3 जवानों की पत्नियां और उनके परिवार के साथ धरने पर बैठे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ने पर पहले गुरुवार रात उन्हे गोविंदगढ़ अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से आज उन्हे एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं किरोड़ीलाल मीणा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। मीणा ने कहा कि पुलिस ने मुझे मारने की कोशिश की। लेकिन गरीबों, वीरांगनाओं और बेरोजगारों के आशीर्वाद से मेरी जिंदगी बच गई।
गौरतलब है कि जयपुर में शहीदों की पत्नियां सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठी हैं और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा उनका नेतृत्व कर रहे हैं.बता दें कि सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा बीते 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं। ये लोग अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई।
किराेड़ी लाल बोले- पुलिस ने मुझे मारने की कोशिश की