Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • डिप्टी सीएम के समर्थन में किरोड़ी लाल ने खोला मोर्चा…
Image

डिप्टी सीएम के समर्थन में किरोड़ी लाल ने खोला मोर्चा…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का नाम काफ़ी सुर्ख़ीयों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके बार में तरह-तरह की अफवाएं फैलाई जा रही है। इधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक सांकेतिक ट्वीट के बाद और माहौल गर्म हो गया। इन सबके बाद बीजेपी खुलकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के समर्थन में आ गई है।

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस भाजपा नेताओं को बदनाम करने में जुटी है, नेताओं के चरित्र का हनन किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं का इन बातों से कोई लेना देना नहीं है।

वहीं, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि, “निरंतर जनसेवा कर रहे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के विषय में सफेद झूठ बोलकर अफवाह फैला रहे हैं। ऐसा करने वाले समाज और प्रदेश की राजनीति को दूषित कर रहे हैं। मैं ऐसी निंदित व कुत्सित राजनीति करने वालों की भर्त्सना करता हूं। ये भूता: विघ्नकर्तारस्ते नश्यन्तु शिवाज्ञया।”

बता दें कि, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ ऐसा लिखा, जिसके बाद से ही सियासी हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक में सनसनी मची हुई है। सुप्रिया ने अपने एक्स पर लिखा कि “बीजेपी राजस्थान, दिल्ली, होटल और रशिया”। सुप्रिया श्रीनेत इस ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *