Bharat
किरोड़ी बोले- CM जांच नहीं करवाएंगे तो ED लेकर आऊंगा
भाजपा के कद्दावर नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पेपर लीक मामले में रविवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दौसा जिले में अभी 5 विधायकों में से 3 मंत्री हैं, जिन्होंने पैसे लूटे हैं। मुख्यमंत्री तो इनकी जांच करवाएंगे नहीं, लेकिन मैं यहां ED लेकर आऊंगा जो राहुल गांधी को भी 72 घंटे तक बिठाकर पूछताछ करे कि बैठ जा… और सोनिया को भी पूछे। जिसके नाम से पैर फूलते हैं, वो ED राजस्थान की धरती पर लाऊंगा और जो गरीब बच्चों का पैसा मुंह से होकर खाया है उसे नाक से निकलवाऊंगा। यह काम मैं जरूर करूंगा
राज्यसभा सांसद रविवार को गीजगढ़ कस्बे में सिकराय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के दीपावली स्नेह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा टीचर भर्ती में 26 लाख परीक्षार्थी बैठे थे और मैंने जब पेपर लीक का मुद्दा उठाया तो शिक्षा मंत्री कहने लगे- जो इसका मुद्दा उठाया उसे गिरफ्तार कर लो। सोचने की बात है कि जब 10-15 लाख रुपए देकर टीचर बनने लगे तो फिर तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स का भविष्य क्या होगा। मैंने पेपर लीक से जुड़े सभी सबूत दिए। इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त करना पड़ा और 67 लोग अभी जेल में हैं।
कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर कटाक्ष
कांग्रेस सरकार की अंदरूनी उठापटक पर कटाक्ष करते हुए किरोड़ीलाल ने कहा कि इनके तो धक्कमपेल चल रही है। मुख्यमंत्री ने टंटा कर लिया कि मैं तो सीएम ही रहूंगा, उधर सचिन पायलट कह रहे हैं कि मैं आने वाला हूं। इनकी आपसी लड़ाई में पता ही नहीं चल रहा कि मुख्यमंत्री कौन है। इनके 92 विधायक तो इस्तीफा ही दे चुके हैं तो फिर इस्तीफा देने वाले मंत्रियों को नैतिकता के नाते क्षेत्र में ही नहीं आना चाहिए।
MP सरकार की सहमति लेकर भेंजे ERCP प्रस्ताव
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर किरोडीलाल ने कहा 13 जिलों के लोगों को चंबल का पानी मिलना चाहिए। इसके लिए राजस्थान सरकार को एमपी सरकार से सहमति लेनी चाहिए। इसके बाद प्रपोजल केंद्र सरकार को भेजते हैं तो परियोजना स्वीकृत कराने की जिम्मेदारी हमारी है। ईआरसीपी के लिए हमनें मीणा हाईकोर्ट में जनसभा की तो कांग्रेस बौखला गई और कहने लगे कि राज्य सरकार ही परियोजना को पूरा करेंगी।
लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जब राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने तक के लिए पैसा ही नहीं तो फिर ईआरसीपी के लिए 37 हजार करोड कहां से लाएंगे। इस काम को सिर्फ नरेंद्र मोदी ही पूरा कर सकते हैं। इसके लिए यदि हमने अभी संघर्ष नहीं किया तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगे।
3 नवंबर को सवाई माधोपुर में कार्यक्रम
राज्यसभा सांसद ने कहा लंपी से बड़ी संख्या में गोमाता काल का ग्रास बन गई। ऐसे में 3 नवंबर को सवाई माधोपुर में एक शाम – गो माता के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में सिकराय विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं के पहुंचने की अपील की।
MSP खरीद नहीं कर किसानों का शोषण
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा देश में सबसे ज्यादा बाजरे की पैदावार राजस्थान में होती है। यहां कांग्रेस के नेता अपने आप को किसान हितैषी बताते हैं, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदारी नहीं कर किसानों का शोषण कर रही है। जबकि हरियाणा व गुजरात में एमएसपी खरीद कर रही है। चतुर्वेदी ने राज्य सरकार की विफलताओं को बताते हुए मोदी सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने की अपील की।
-
Rajasthan11 months ago
केंद्र सरकार ने राजस्थान को दिया न्यू ईयर का तोहफा…
-
Rajasthan7 months ago
भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, अब ये संविदाकर्मी होंगे नियमित…
-
Rajasthan9 months ago
राजस्थान सरकार ने 24,797 पदो पर निकाली बंपर भर्ती…
-
Bikaner11 months ago
बदल जाएगी बीकानेर की तस्वीर आज से शुरू होगी…
-
Rajasthan6 months ago
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, थर्ड ग्रेड टीचर्स अब नहीं कर सकेंगे अन्य पदों पर काम, सभी के डेप्यूटेशन किए खत्म…
-
Rajasthan11 months ago
राजस्थान में भजनलाल सरकार 22 जनवरी को घोषित कर सकती अवकाश…
-
Rajasthan10 months ago
वैलेंटाइन डे को लेकर राजस्थान सरकार की नई योजना, शिक्षा मंत्री दिलावर की तैयारियां तेज…
-
Rajasthan11 months ago
राजस्थान में इतना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कीमत…