RASHTRADEEP NEWS
भाजपा सरकार की ओर से पेपर लीक को लेकर बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के फैसले का पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने स्वागत किया है। साथ ही, उन्होंने पेपर लीक मामले में कार्रवाई को तेज गति से करने का भी सुझाव दिया है।
सचिन पायलट विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद टोंक के लिए निकले थे। बुधवार को उनका टोंक जिले के अलग-अलग गांवों में दौरा था। शाम करीब साढ़े चार बजे वे टोंक बाइपास पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पेपर लीक पर अपना पुराना स्टैंड दोहराते हुए कहा- तह तक जाकर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का अधिकार किसी को नहीं है।